छोटे बच्चों का शरीर बहुत ही कोमल होता है। इसी वजह से उन्हें नज़र भी बहुत जल्दी लग जाती है । कुछ लोग इसे अन्धविश्वास मानते है पर कई बार इस तरह के कुछ टोटके करने से बच्चा ठीक भी हो जाता है । जब बच्चे में सकारत्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और वो एकदम से उलटी करदे या बहुत ज़्यादा लगातार रोए या फिर निढाल सा बीमार लगने लग जाये तो उसे नज़र लगना ही कहते हैं । छोटे बच्चों को कहीं जब हम बाहर लेकर जाते है तो उन्हें बहुत जल्दी नज़र लगती है ।
इसे ठीक करने के कुछ अचूक उपाय :
- अगर आपके बच्चे को नज़र लग गई हो और वो बहुत रो रहा है तो आप उसके सिर से सात बार नमक वार कर पानी में बहा दीजिये पर ध्यान रखिए पीछे बिलकुल नहीं मुड़ना है ।
- आप बच्चे के सिर के दायीं तरफ एक पानी का गिलास या कोई लोटा रखे ऐसा करने से भी बच्चे के मन में कोई बुरा विचार नहीं आएगा ।
- बच्चा अगर बहुत बीमार है या फिर लगातार रो रहा है तो आप सात डाँडी वाली लाल मिर्च लेकर बच्चे के सिर से वार कर आग में डालदे । इससे भी बच्चे की नज़र पूरी तरह से उतर जाएगी ।
- आप नज़र को उतारने के लिए काले कपड़े में हल्दी बांधकर 7 बार बच्चे के ऊपर से वार कर बहते हुए जल में डालदे । इससे भी बहुत जल्दी नज़र उतर जाएगी ।
- अपने बच्चे की नज़र दूर करने के लिए आप फिटकरी और सरसों को सात बार सिर से घूमाकर चूल्हे पर झोंक दे । यह भी बहुत ही कारगर तरीका है ।
- आप शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर उनके कंधे से सिन्दूर ले ले और उसे नज़र लगे बच्चे के माथे पर लगाए उससे भी लगी हुई नज़र उतर जाएगी ।
- नज़र लगने पर बच्चे बहुत चिड़चिड़े हो जाते है और दूध पीने में भी आनाकानी करते है तो उस समय उनके दूध की नज़र उतारने के लिए आप शनिवार के दिन कच्चा दूध लेकर बच्चे के सिर से 7 बार वार कर किसी भी कुत्ते को पिला दे । बच्चे की नज़र एकदम से उतर जाएगी ।
- आप बच्चे की नज़र उतारने के लिए रूई की बाती ले ले । उसे सरसों के तेल में डुबो ले । फिर बच्चे के सिर से 3 बार घुमाए और बिना टोके उसे जला दे बच्चे की सारी नज़र उतर जाएगी ।
- आप 2 सूखी हुई लाल मिर्चे ले । थोड़ा सा सेंधा नमक ले और कुछ दाने सरसों के लेले और फिर बच्चे के ऊपर से नीचे की ओर 3 बार घुमाए और जलादे ऐसा करने से जैसे-जैसे धुआँ निकलेगा नज़र उतरती जाएगी और उसका प्रभाव कम होता होता खत्म ही हो जाएगा ।
- आप बच्चे की नज़र उतारने के लिए नमक,लहसन राई, प्याज के सूखे हुए छिलके और सूखी मिर्चों को अँगारो पर डाल कर उस आग को बच्चे के ऊपर से 7 बार घुमाए । ऐसा करने से भयंकर लगी हुई नज़र भी उतर जाएगी ।
- आप बच्चे की नज़र उतारने के लिए भगवान के मंदिर में पड़े पानी के कलश में 7 बार उलटे कर्म में नज़र उतारे और वो पानी किसी भी फूल पर चढादे ।
- आप दोनों हाथों की मुट्ठी में शक्कर भर ले और बच्चों के सिर से दोनों हाथ अपनी दिशा में घुमाये । आप ऐसा 11 बार करे और शक़्कर भरी मुट्ठियों को तेज़ पानी में नल के नीचे बहा दे नज़र अच्छे से उतर जाएगी ।
- बच्चे की नज़र उतारने का सबसे पुराना टोटका है उस बच्चे के कान के पीछे हर समय काला टीका लगा कर रखना या फिर काला धागा बाँध देना इससे बच्चे को कोई भी बुरी नज़र का असर नहीं होता ।
- आप कहीं भी जाने से पहले या आने के बाद भी बच्चे की नज़र उतारते रहे बच्चे को नज़र का असर जल्दी नहीं होगा ।