छोटे बच्चों के पेट में कीडा होना बहुत ही आम बात है । उस समय बच्चे के पेट में दर्द होना , बार-बार भूख लगना या जीभ सफ़ेद हो जाना आदि चीजें देखने को मिलती है और उसके साथ ही बच्चे का शारीरिक विकास भी रूक जाता है ।
पेट के कीड़े ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बहुत ही कारगर होते है :
- हल्दी को तवे पर सूखी भून ले और फिर सोते समय बच्चे को पानी के साथ खिलाये ।
- छाछ में नमक और काली मिर्च डालकर पीने से भी पेट साफ हो जाता है ।
- आप दही और शहद को मिक्स कर के भी खिला सकते है । इससे भी पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं ।
- आप खाली पेट लहसून भी खा सकते हैं ।
- नारियल के तेल से बनी चीज़ें खाने से भी कीड़े मर जाते है
- लौंग को पानी में उबालकर उसके साथ शहद लेने से भी पेट के कीड़े ठीक हो जाते हैं ।
- छोटे बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए नीचे पड़ी हुई कोई भी चीज़ मुँह में डालने से रोके और फल-सब्जी बिना धोये न खाने दे ।
- छोटे बच्चों को बाहर का खाना मत खिलाए और अगर बच्चों को माँस मछली खाने को दे तो उसे बहुत अच्छी तरह से पकाये ।
- आप अरंडी के तेल में पानी मिलाकर धीरे-धीरे बच्चे को पिलाये उससे भी पेट के कीड़े ठीक हो जाते हैं ।
- आप बच्चे के पेट के कीड़े ठीक करने के लिए एक गिलास दूध में एक बड़ा चम्मच कच्चा पपीता और एक छोटा चम्मच शहद डालकर मिलाए । आप इसे रोज़ाना एक हफ्ते तक खाली पेट पिलाये और फ़र्क़ आप अपने आप देख पाएँगे ।
- आप बच्चे को खाली पेट गाजर खिलाये । इसमें बीटा केरोटीन होता है जो बच्चे के सभी तरह के रोगों को ठीक करने में सक्षम है ।
- आप बच्चे को हल्दी वाला दूध रोज़ाना पिलाये । इससे भी फायदा होगा ।
- आप बच्चे को गर्म पानी में लौंग उबाल कर उसे छान ले और फिर उसमें शहद मिलाकर चाय की तरह दे ।
- आप बच्चे को नारियल से बनी हुई चीज़ें और नारियल का तेल दे । उससे भी बहुत जल्दी फायदा होता है ।
- आप गरम पानी में सेब का सिरका मिलाकर दे । उसके मिक्स हो जाने पर शहद डाल दे और फिर उसे रोज़ाना दिन में दो बार पीने को दे । यह भी बहुत बेहतरीन उपाय है
- आप बच्चे को ठीक रखने के लिए बच्चे को दूषित भोजन और पानी से बचाएँ और बच्चे को जितना हो सके उतना स्वच्छ भोजन और पानी दे और बच्चे को बिलकुल भी बाहर का खाना या खुले में बनने वाले भोजन से दूर रख़े ।
- बच्चे के पेट के कीड़े ठीक रखने के लिए नीम के पत्तों को पीसकर उसमें शहद मिलाकर रोज़ सुबह खाली पेट दे ।ऐसा करने से उसे बहुत ही फ़ायदा मिलेगा ।
- लहसुन की चटनी में सेंधा नमक मिलाकर सुबह शाम देने से भी बहुत ही जल्दी फायदा मिलता है ।
- आप टमाटर काटकर उसमें सेंधा नमक डालकर और काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर देने से भी बहुत ही जल्दी आराम मिलता है ।
- कच्चे आम की गुठली का चूर्ण बनाकर दही या पानी के साथ देने से कुछ ही दिनों में कीड़े पेट से निकल जाते है और बच्चे को जल्दी ही आराम मिलना शुरू हो जाता है ।
- आप बच्चे को अजवायन के चूर्ण में गुड़ मिक्स कर के गोली बनाले और बच्चे को यह दिन में तीन बार खिलाए क्योंकि अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो हर तरह के इन्फैक्शन को दूर रखते हैं ।
- आप बच्चे को अनार के छिलके सुखाकर उसका पाउडर बनाकर भी दिन में दो बार खिला सकते है ।
- पर अगर समस्या गंभीर लगे जैसे पेट में दर्द लगातार बनी रहे, ज़्यादा कमजोरी महसूस हो और भूख कम लगे या बिलकुल भी न लगे तो किसी अच्छे से डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए । ऐसी अवस्था में घरेलू उपाय बिलकुल भी न करे ।